पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के चिकित्सालयो में एवम गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र केंद्रीय चिकित्सालय के अधिकांश ए. सी. खराब है एवम साउथ डिस्पेंसरी, यांत्रिक कारखाना डिस्पेंसरी में ए. सी. न होने के कारण अधिकतर दवाइयां हो जा रही है खराब। दवाइयां के रखरखाव में हो रही परेशानी
पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के चिकित्सालयो में अधिकतर ए.सी. खराब पड़े हैं एवं गोरखपुर के साउथ डिसपेंसरी, यांत्रिक कारखाना डिस्पेंसरी में ए.सी. नहीं है जिससे दवाइयां के रखरखाव में परेशानी हो रही है प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर रेलवे चिकित्सालयो में ऐसी लगाने की व्यवस्था करे -विनोद राय
पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के चिकित्सालयो में औषधि विभाग की अधिकतर ए. सी.
खराब पड़े हैं एवं गोरखपुर के साउथ डिस्पेंसरी, यांत्रिक कारखाना डिस्पेंसरी में ए. सी. नहीं लगा है।जिससे दवाइयां के रखरखाव में परेशानी आ रही है दवाइयां समय से पहले खराब हो जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एन.एफ.आई.आर. विनोद राय ने बताया कि रेलवे चिकित्सालय में ए.सी. लगाने एवं जहां खराब पड़े हैं,उन्हें ठीक करवाने हेतु कई बार प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीवन रक्षक, महंगी दवाइयां इन चिकित्सालय में रहती हैं, जो समय से पहले खराब हो जा रही हैं एवं रेलवे राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन है की औषधियो को कितने टेंपरेचर पर रखा जाए। महामंत्री विनोद राय ने प्रशासन से यह मांग किया है कि तत्काल सभी रेलवे चिकित्सालयों के औषधि विभाग तथा वार्डों में ऐसी लगाने की व्यवस्था करें। जिससे भर्ती मरीजों को भी गर्मी से निजात मिल सके एवं औषधीया भी खराब ना हो। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि समय रहते यदि प्रशासन में संज्ञान नहीं लिया तो मामला रेलवे बोर्ड में उठाया जाएगा।
0 Comments