राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। किसी भी पद की शोभा तभी बढ़ती है। जब पात्र सही हो। किसी ने सही ही कहा है, कि शेरनी का दुध स्वर्ण पात्र में ही सुशोभित होता है। इस उपमा को शब्दशः चरितार्थ करते हुए। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया उत्तरप्रदेश के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्त ने प्रो० अरविन्द नेत्र पाण्डेय (वरिष्ठ प्राध्यापक) को विभिन्न संकायों का संकायाध्यक्ष नियुक्त कर के किया है। डॉ० पाण्डेय सतीश चन्द्र कालेज के सैन्य विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक हैं। साथ ही सतीश चन्द्र कालेज के प्राचार्य एवं जे. एन. सी. यू. के मुख्य अधिष्ठाता के साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के बल पर विकास में अपना योगदान दे चूके हैं। और अभी भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से विकास की चिंता करते रहे है। जीवन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश चंद्र कॉलेज बलिया से स्नातक, गोरखपुर विश्व विश्वविद्यालय गोरखपुर से परास्नातक की प्रथम श्रेणी की डिग्री प्राप्त कर सतीश चंद्र कालेज बलिया से अपने शैक्षिक जीवन की शुरुआत करने वाले प्रतिभाशाली और बहुमुखी प्रतिभा के धनी मेजर डा अरविंद नेत्र पांडेय के बारे में बताते चले प्रो पांडेय सतीश चंद्र पी जी कालेज बलिया में सेवा सन 1990 से प्राध्यापक सैन्यविज्ञान के रूप में शुरू करते हुए एन सी सी में मेजर तक की भूमिका साथ ही कालेज के चीफ प्राक्टर के पद का निर्वहन करते हुए इग्नू में सहायक समन्वयक साथ ही सचल दल प्रभारी के बाद कालेज के प्राचार्य की भी भूमिका में अपना सहयोग करते हुए जन नायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर पद की भी शोभा बढ़ा चुके है। साथ ही प्रोफेसर पांडेय छात्र कल्याण अधिकारी भी कई सालो तक रहे है तथा बलिया में नकल रोकने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन भी आप के द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर अरविंद नेत्र पांडेय को नए कार्यभार देने पर चहुओर कुलपति एवं कुलसचिव की प्रशंसा हो रही है।
संकाय प्रमुख पद पर नियुक्त होने कि सूचना मिलते ही खुशी का वातावरण बन गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बैकुंठ नाथ पांडेय, डॉ उमेश सिंह, डॉ अंगद सिंह, डॉ मनीष पांडेय, डॉ आशुतोष यादव, अवनीश राय, प्रो देवेन्द्र सिंह, डॉ मान सिंह आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.।
0 Comments