https://www.purvanchalrajya.com/

सफाई कर्मियों का नगरपालिका कार्यालय पर घेराव,चेयरमैन पर कार्यवाही की मांग


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

पीलीभीत

पूरनपुर में सफाई कर्मियों ने नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया है। उन्होंने पूरनपुर चैयरमेन पर सफाई कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगाया है।

सफाई कर्मचारी अमर नामक व्यक्ति ने बताया कि वह ऑफिस में चैयरमेन से बात करने गया था, लेकिन चैयरमेन ने उनसे अभ्रदता कर मारपीट की। इस घटना के विरोध में सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मियों ने नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया है। घटना के सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से हो रहे वायरस उन्होंने चैयरमेन द्वारा सफाईकर्मी से मारपीट करने का विरोध किया फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है पुलिस अधिकारी मामले को समझा बुझाकर रफा दफा करने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन सफाई कर्मचारी बात मानने को तैयार नहीं,सफाई कर्मियों ने चैयरमेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि चैयरमेन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। साथ ही सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता के वोट पर लगे फोटो पर कालिक भी पोत दी।

Post a Comment

0 Comments