पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज,पुलिस की भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में चौकसी ने तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। बीती रात तस्करी करके नेपाल ले जाए जा रहे पीतल के बर्तन व पोल्ट्री फीड को थाना ठूठीबारी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के तस्करी रोकने के निर्देशों का असर दिखने लगा है। एक्शन में चल रही पुलिस को देखकर तस्करों का रिएक्शन दिखने लगा है। रविवार को तस्करी करके नेपाल ले जाए जा रहे माल को पुलिस की सतर्कता से बरामद कर लिया गया। ठूठीबारी पुलिस व सीमा शुल्क निचलौल की संयुक्त टीम ने अवैध तस्करी की रोकथाम में राजाबारी के निकट स्थित टेडहवा गाँव के बाहर बार्डर पिलर संख्या 506/11 से लगभग 100 मीटर पहले भारतीय क्षेत्र मे समय करीब 11.00 बजे मय बड़ी संख्या में माल बरामद किया है। बरामद माल को हिरासत पुलिस में लेकर दाखिला व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय निचलौल के लिये रवाना किया गया ।
बरामदगी का विवरण-1. एक बोरे मे पीतल की कड़ाही।2. दो बोरी ताँबे का गिलास।3. तीन बोरी पीतल की मुर्ति।4. एक बन्डल PVC पाइप।5. Cartoons Induction Motor with fitting6. 40 बोरी पोल्ट्री फीड्स (प्रति बोरी 25 किग्रा)बरामदगी करने वाले थाना ठूठीबारी पुलिस टीम में-*उ0नि0 दिनेश सिंह यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 राजेश कुशवाहा, का0 अनूप यादव, का0 नंदलाल यादव, कस्टम टीम निचलौल जनपद महराजगंज शामिल रही।
0 Comments