https://www.purvanchalrajya.com/

एचटी तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

बलिया। मनियर कस्बा से सटे टीएस बंधे पर देवापुर चौराहे के पास एचटी विद्युत तार मंगलवार की रात अचानक टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने झुलसे युवक को पीएचसी मनियर पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब विद्युत तार टूटा तो उस रास्ते से किसी काम से कृपा शंकर प्रजापति (30) वर्ष पुत्र तिलक प्रजापति निवासी मनियर बस स्टैंड सरवार ककरघट्टी चपेट में आ गया और वह बगल के गड्ढे के पानी में गिर गया। ट्रिप होकर अचानक विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिससे युवक की जान तो बच गई, लेकिन वह गम्भीर रूप से झुलस गया।

Post a Comment

0 Comments