https://www.purvanchalrajya.com/

बालक वर्ग में गोला व बालिका वर्ग में बांसगांव बना विजेता


पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी 

  गोरखपुर, उपनगर गोला के वी.एस.वी.इंटर कॉलेज में के मैदान पर बुधवार को 68 वीं माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 19 बालक वर्ग में गोला और बालिका वर्ग में बांसगांव की टीम विजेता रही।अंडर 19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बांसगांव व गोला की टीमें बराबरी पर रहीं। उसके बाद फाइब रेड मुकाबले में बांसगांव की टीम दो प्वाइंट से विजयी घोषित हुई।इसी प्रकार अंडर 17 बालक वर्ग में गोला विजेता और महानगर की टीम उपविजेता रही जबकि बालिका वर्ग में महानगर की टीम विजेता और सदर पूर्वी की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार अंडर 14 बालिका वर्ग में सदर पूर्वी की टीम विजेता तथा महानगर की टीम उपविजेता रही जबकि बालक वर्ग में सदर पूर्वी की टीम विजेता और महानगर की टीम उपविजेता रही।इससे पहले प्रतियोगिता का आरंभ उपजिलाधिकारी राजू कुमार ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, चेयरमैन लालती देवी ने भी संबोधित किया। प्रबंधक डॉ.  विजयानंद तिवारी ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।स्वागत प्रधानाचार्य बेचन प्रसाद दुबे ने किया। निर्णायक खेल शिक्षक देवेश शुक्ल,अवनीश राय, अजीत कुमार रहे। प्रधानाचार्य योगेश चंद्र दुबे, प्रमोद सिंह ,उमेश शाही, गिरीजेश पांडेय, प्रियंका यादव ,रवींद्र मलहोत्रा, प्रमोद दुबे, जयहिंद यादव ,रवींद्र रंजन पांडेय, संतोष सिंह, सुशील शाही,धर्मेंद्र कुमार, यशवंत मौर्य, अरविंद यादव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments