पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के अखार शाखा में पिछले कई महीनो से बैंक कर्मियों द्वारा पासबुक न छापे जाने के कारण उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में जाने पर बैंक कर्मियों द्वारा बताया जाता है की मशीन खराब है यह सिलसिला पिछले कई महीनो से चल रहा है इस संदर्भ में अखार निवासी राजदेव सिंह एवं रिशु गुप्ता ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अखार का पासबुक छापने वाली प्रिंटिंग मशीन जल्द से जल्द सही करवाने की मांग की है। ताकि कई महीनो से परेशानी झेल रहे क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों द्वारा ठीक से उनकी समस्याएं भी नहीं सुनी जा रही हैं ।
0 Comments