चन्दौली: चर्चा के दौरान अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता हुई डीआइजी सीआरपीएफ राकेश कुमार सिंह ने अब तक अपने कार्यकाल में अलग-अलग राज्यों में किस तरीके से ड्यूटी के दौरान क्या-क्या समसायाओं का सामना करना पड़ता रहा उस संघर्ष भरे लम्हे जो अनुभव था उसको शेयर किया और कई अन्य विषयों पर वार्ता हुई ! जी हां इतना ही नहीं एक इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाते हुए डीआईजी राकेश सिंह द्वारा रचित (नौ )पुस्तक मार्केट में पूरी तरीके से उपलब्ध भी हैं ! बातचीत के दौरान बताया की मेरे द्वारा रचित सारी पुस्तके ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और उन पुस्तकों से जुड़ी बृहद सृजनात्मक चर्चा हुईं ! उन्होंने बताया की यह हमारा एक शौक जो जिंदगी के उतार चढ़ाव के साथ जीने का एक हिस्सा बन चुका है ! मैं निरंतर नई-नई खोज के साथ पुस्तकों की लेखन में लगा रहता हूं !वह दो माह पूर्व चन्दौली में सीआरपीएफ डीआईजी के रुप में कार्य भार संभाले हैं ! वह यहां के बटालियन और यहां के वातावरण ,परिक्षेत्र की भी खूब प्रशंसा किए ! उन्होंने कहा की हमारे रोम -रोम में राष्ट्र सेवा देश प्रेम भरा होना चाहिए युवाओं को भी अपने देश के प्रति निष्ठावान ईमानदार होने के साथ-साथ पूरी मेहनत और लगन से अपनी कैरियर का चुनाव करते हुए सजग होना पड़ेगा जिससे की उनका भविष्य सुनहरा हो सके और भाग दौड़ के इस जिंदगी में परिजनों के साथ-साथ अपने समाज का भी नाम रोशन कर सके ! डीआईजी राजेश कुमार सिंह ने कहा कई वर्ष पूर्व ही हमने लेखन में शुरूआत किया धीरे-धीरे रुचि और बढ़ती गई जो अनुभव के आधार पर परिस्थितियों ने कलम का दास बना दिया और मां सरस्वती का वरदान है की अब तक 9 पुस्तक लोगों के बीच आ चुकी है आगे और प्रयास जारी है !
उन्होंने पूर्वांचल राज अखबार के साथियों को सादर धन्यवाद करते हुए अखबार की खबरों को भी भूरी भूरी प्रशंसा किया और सच्चाई के रास्ते पर चलने की बात करते हुए कृष्णा पंडित की कलम से लिखी जाने वाली विशेष लेख का भी जिक्र किया जो बहुत ही सराहनीय था प्रधान संपादक जी ने उनका अभिनंदन करते हुए अपने सहयोगी रिपोर्टर अमित पाठक व मैनेजमेंट प्रभारी विनोद चौरसिया के साथ उनसे स्नेहिल मुलाकात की !
अगली कड़ी में उनके द्वारा लिखी पुस्तकों का विवरण व पुस्तक संबंधी जानकारी आपको दी जाएगी !
0 Comments