पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज20 सितंबर। क्षेत्र के विकास के लिए सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। विधायक ने कहा कि पकड़ी खुटहा मार्ग पर स्थित बलिया नाले पर बना पुल जो ध्वस्त हो चुका है पिछले 5 वर्षों से इस मार्ग पर आवागमन बंद है जबकि पनियरा नगर पंचायत ,पनियरा विकास खंड को सीधे जोड़ने वाला मार्ग जिस पर सैकड़ो गावो के लोगो का मुख्यालय पर आना होता है पुल के ध्वस्त होने से लगभग 15 किमी की अतिरिक्त यात्रा तय करना पड़ता है। नगर पालिका परिषद महराजगंज में महराजगंज निचलौल मार्ग के चौक चौराहे से बगापार तक का मार्ग जर्जर हो चुका है वही हनुमानगढ़ी चौराहे से कमता चौराहे तक का मार्ग भी जर्जर हो चुका है। उक्त मार्गो का निर्माण अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्यायों का समाधान कराया जाएगा । मुख्यमंत्री जी ने जिले का हाल चाल भी पूंछा और जिले में बाद की भी जानकारी ली।
0 Comments