https://www.purvanchalrajya.com/

खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली किया सीज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज ,घुघली में बुधवार की सुबह खनन विभाग की टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने अवैध बालू लदी एक ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है। मिली जानकारी के अनुसार घुघली में अवैध बालू का कारोबार सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाता है। पड़ोसी जनपद कुशीनगर से भी अवैध बालू आसानी से ट्रकों से घुघली पहुंचती है, जहां से ट्रॉली पर लोड कर अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाता है। 

इस संबंध में खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि अवैध बालू की सूचना पर घुघली में छापेमारी की गई है। बिरैची के पास एक अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रामचरन सरोज ने बताया कि खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments