पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।उरुआ थाना के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष विकासनाथ ने कार्यभार संभालने के पश्चात मंगलवार को सभी हल्का प्रभारी, बी.पी.ओ. की विशेष बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने जहां लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए, वहीं उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए। उरुआ थानाध्यक्ष ने सभी हल्का प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के लिए हिदायतें दी। उन्होंने बताया कि किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इस की दृष्टि से सभी हल्का प्रभारी व बीट अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे तथा जनसुनवाई व पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्र का अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अहम बैठक बुलाकर गांव में ठीकरी पहरा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे। विकास नाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी भी क्षेत्र में नशे आदि की बिक्री होती है तो उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने नशों के बचाव को लेकर समय-समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष सभाएं करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी हल्का प्रभारियों व बीट अधिकारियों के लंबित मामलों को लेकर विशेष समीक्षा की और इन मामलों के निपटारा करने के आदेश भी दिए।
0 Comments