पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर, महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में इंडक्शन प्रोग्राम (परिचयात्मक कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। जिसमें बी.कॉम प्रथम वर्ष एवं एम.कॉम प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के उद्देश्य तथा लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा किया तथा महाविद्यालय में उपलब्ध गैर शैक्षणिक गतिविधियों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। विभाग के शिक्षक डॉ. अभय कुमार मालवीय ने छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. चंडी प्रसाद पांडेय ने अनुशासन से संबंधित नियमों की विस्तार से व्याख्या की। इस क्रम में डॉ. दीपक कुमार साहनी ने महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विज़न, मिशन, मूल्य, संस्कृति और लोकाचार के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ. सुभाष कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments