https://www.purvanchalrajya.com/

अलीनगर ।थानाक्षेत्र अंतर्गत लोको कालोनी में एक बन्द पड़े रेल क्वार्टर में हुई चोरी के एक मुकदमें की जांच।

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली 

अशोक कुमार जायसवाल 

अलीनगर ।थानाक्षेत्र अंतर्गत लोको कालोनी में एक बन्द पड़े रेल क्वार्टर में हुई चोरी के एक मुकदमें की जांच।के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सायं 5:30 बजे थानाक्षेत्र अंतर्गत रेंवसा स्थित अंडरपास के पास से चोरी के जेवरात का बंटवारा करते एक बालिग व दो नाबालिग चोरों को चोरी गये जेवरात के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि गत 22 अगस्त को भुक्तभोगी रेलवे लोको पायलट कन्हैया लाल गत 16 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर लोको कालोनी स्थित रेलवे क्वार्टर 416 सीडी में ताला बंद कर परिवार के साथ घर गए हुए थे। 22 अगस्त गुरुवार के दिन जब वह वापस आये तो कमरे में बिखरा हुआ सामान देखकर अनहोनी की आशंका से डर गये। कमरे में लगा एसी चल रहा था। जबकि वह एसी बन्द करके गये थे। चोरों द्वारा लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व 8 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया गया था। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था।अलीनगर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जांच में जुटी थी। इसी बीच शनिवार की शाम 5:30 बजे अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेंवसा स्थित अंडर पास के समीप से सोनू सोनकर पुत्र मिश्री सोनकर,निवासी सोनकर बस्ती दमोदर दास पोखरा,थाना मुगलसराय के साथ दो अन्य नाबालिग चोरों को उपरोक्त चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से एक हार-1, कान की बाली-2, चेन-3, अंगूठी-6, चेन व लॉकेट-2,टप्स- 4,नथिया-1, झुमका-3, मांगटीका-1, कील-6,नथिया का लर-1 व नथिया का टुकड़ा-1 बरामद किया। बरामद जेवरात की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि विगत दिनों लोको कॉलोनी में बंद पड़े एक क्वार्टर की रेकी के बाद हुई चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलीनगर थान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सोनू सोनकर नामक एक शातिर चोर को दो बाल अपचारी चोर के साथ गिरफ्तार कर उसके पास से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं।ये सभी शातिर चोर हैं और उनलोगों के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। उनलोगों ने मुकदमें की फीस वकील को देने के लिए चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर तीनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments