पूर्वांचल राज्य ब्यूरो (जिला संवाददाता, श्याम अग्रहरि)
दुद्धी,सोनभद्र : डॉ० यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 2 सितंबर को पिड़िता के पिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०-150/2024 धारा 65(2), 351(3) बीएनएस व 5एम /6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश भारती पुत्र राम खेलावन राम निवासी दीघुल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर 3 सितंबर को रजखड़ पहाडी के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिसे बुधवार 4 सितंबर को मा० न्यायालय भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मक्खन लाल, का० अंकुर तिवारी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र रहे ।
0 Comments