https://www.purvanchalrajya.com/

35 बोरी चयनीज लहसुन के साथ एक पिकप बरामद कर एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूर्वाचल राज्य समाचार 

नौतनवा - फरेन्दा , महराजगंज

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना अन्तर्गत सम्पतिहा चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक पिकप में लदी 35 बोरा नेपाली लहसुन के साथ एक युवक को सम्पतिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

भारतीय क्षेत्र में लहसुन की महंगाई काफी बढ़ गई है ऐसे में भारत नेपाल सीमा पर तस्करी जोरो पर है। तस्कर अब नेपाल से चाइनिज लहसुन सस्से में लाकर भारतीय बाजार में पाट दे रहे है। सीमावर्ती क्षेत्रों के हर बाजार में भारी मात्रा में चाइनिज लहसुन देखा जा सकता है । पुलिस भी एक दो तस्करो को पकड़ कर इतिश्री कर लेती है । ऐसे में कही कही पुलिस के हाथ छोटे - छोटे तस्कर आ जाते है। आज ऐसे ही मामला प्रकाश में आया है। जहां प्रभारी निरीक्षक नौतनवा के नेतृत्व में सम्पतिहा के चौकी प्रभारी ने मुखबीर की सूचना पर चेकिंग करने निकले ।

सूचना के अनुसार सम्पतिहा चौकी के पास एक पिकप को रोककर चेकिंग की गई । UP 56AT7180 नम्बर की पिकप में 35 बोरी चाइनिज लहसुन बरामद किया गया । चाइनिज लहसुन के साथ एक युवक अमजद खान पुत्र इस्तयाक जो वार्ड नं 0 12 राहुल नगर नौतनवा का बताया जा रहा है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस बरामद लहसुन , पिकप एवं गिरफ्तार युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments