पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भरसौंता के प्रागंण मे बुधवार के दिन पीएम ए वाई जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन खुली बैठक में कराई गई। जिसमें पिछली बैठक में कराये गये कार्यो की जानकारी दी गई। और प्रधानमंत्री द्वारा गांवों में आवास के लिये दिये गये मानक पर विस्तार से समझाया गया। ग्राम विकास अधिकारी राजेश यादव द्वारा उपस्थित जन समूह को बताया गया कि सरकार द्वारा आवास योजना के तहत केवल पात्र व्यक्तियों का ही चयन किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति जो पात्र नहीं है वो किसी भी दलाल किस्म के लोगों के झांसे में नही आये। किसी भी अपात्र व्यक्ति का चयन नहीं होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान जया सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह, सत्यदेव शर्मा, शिवशंकर राम, अनूप सिंह, उदय सिंह, मनोज सिंह, राजेन्द्र सिंह, साहेब जहाँ, विश्वनाथ गिरी, मोहन साहू, भगवान साहनी, संतोष गुप्ता, मो इमरान, चेगन राम, हृदया नन्द राम आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थी।
0 Comments