https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। ससुराल आ रहा बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था, जहां पर उसकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के साले ने मुकदमा दर्ज कराया है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के विद्या भवन नरायनपुर निवासी आमिर खां ने फेफना पुलिस को तहरीर दी है। बताया है कि मेरे बहनोई गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा निवासी अब्दुल खां 20 अगस्त को बाइक से ससुराल आ रहे थे। इस दौरान फेफना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Post a Comment

0 Comments