कूड़े का अंबार देख हुए नाराज, तत्काल हटाने का दिए निर्देश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जिला अस्पताल का एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह व सीटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के नए भवन के पीछे कूड़ा-कचरा देख एडीएम तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्राइम क्लीन के सुपरवाइजर को एडीएम ने फटकार लगाया। एडीएम ने अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह कूड़ा साफ हो जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में प्राइम क्लीन को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जायेगी। कहा कि साफ-सफाई महत्वपूर्ण है। इससे कोई समझौता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। एडीएम ने कहा कि बगल में वार्ड है और ये 10 मीटर पर कूड़े का अंबार है। जिस पर सुपरवाइजर ने कहा कि ये कालोनी का है। यह हमारे अंडर का नहीं है। लेकिन हम इसको करवा देंगें। कहा कि हमारे ठेके में कूड़ा ले जाने के लिए नहीं लिखा है। एडीएम ने तल्ख लहजे में कहा कि आज इसे करवाओ अगर नहीं तो फिर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही होगी। यह आपका काम है, इसे जहां डम्प का केन्द्र हो वहां ले जाओ।
0 Comments