https://www.purvanchalrajya.com/

थाने के ढेबरुआ चौराहे के पास से बाइक हुई चोरी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ

जिले के ढेबरुआ थाना अन्तर्गत ढेबरुआ चौराहे से बुधवार रात एक बाइक पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ढेबरुआ चौराहा निवासी राजकुमार कश्यप, शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित अपने घर से बढ़नी मार्ग पर बाइक से चाय पीने गए हुये थे। वहीं वह अपनी बाइक (यूपी 51 वाई 4606) दुकान के बाहर सड़क पर खड़ी करके चाय पीने लगे। कुछ देर बाद जब वह वापस आयें तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब है। उन्होंने अगल-बगल काफी खोजबीन की पर बाइक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने थाने पर एक तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। खोजबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments