पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
कुशीनगर, मोतीचक ब्लाक अंतर्गत सोहनपुर मौजा में आज दिन अंक 27 अगस्त 2024 को स्वर्गीय राजेंद्र के पुण्यतिथि में उनके परिजन प्रियजन ब्रह्म भोज के अवसर पर आकर उनके चित्र पर पुष्प माला के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए, उनके छोटे भाई लाल बाबू ने अश्रुपूरीत आखों से बोले की आज मेरा भाई मेरा साथ छोड़ दिया ,इसका मुझे बहुत अफसोस है परंतु मैं वेद माता गायत्री व अपने इष्ट देवी देवताओं से यह प्रार्थना करता हूं कि मेरे भाई स्वर्गीय राजेंद्र राव को अपने चरणों में स्थान दें। स्वर्गीय राजेंद्र राव की उम्र लगभग 72 वर्ष की ,उन्होंने पूर्ण स्वस्थ रूप में 15 अगस्त 2024 को अपना शरीर त्याग दिया। जहां पर उनके घर के परिवार मौजूद रहे ।इनके पास चार पुत्र अभय राव,अमित राव ,प्रवीण राव,विनय राव मौजूद है। इनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर नदी के किनारे किया गया था । स्वर्गीय राजेंद्र राव जी अपने एक इष्टदेवी के पुजारी भी थे।अपने परिक्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे। उनकी पत्नी अमानती देवी ने कहा की हम अपने पति स्वर्गीय राजेंद्र राव के दिवंगत आत्मा के लिए परमात्मा से यह निवेदन करती है की परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें व इस देह से गलतियों को क्षमा करें ।अब हमारा परिवार उनके आशीर्वाद से फलता फूलता नजर आए जिससे हमारी भी आत्मा संतृप्त होती रहे जिससे हमें देखकर शांति महसूस हो इसी बात को कहकर उनकी आंखें नाम हो गई।इस अवसर पर इनके भाई प्रधान एवं समस्त ग्रामवासी ब्रह्म भोज में शामिल होकर उनके दिवंगत आत्मा को शांति पाठ किया।
0 Comments