https://www.purvanchalrajya.com/

तीन चरणों में अभ्यर्थियों की हुई चेकिंग, तब परीक्षा केन्द्रों के भीतर गये अभ्यर्थी

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पांचवां दिन

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पांचवे दिन शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गहनता से चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से अभ्यर्थियों का जुटना प्रारम्भ हो गया। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।यही नहीं परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी में लगे कर्मियों को भी कड़ी चेकिंग करके परीक्षा केन्द्रों के अन्दर जाने दिया जा रहा था। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर तीन चरणों की चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था।इस बीच सुबह से ही निकली तेज धूप तथा गर्मी से अभ्यर्थी परेशान नजर आये। बलिया में चौथे दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद शुक्रवार की शाम चौथे दिन परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को जाने तथा पांचवें दिन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। विभिन्न जनपदों से परीक्षार्थी बलिया परीक्षा देने आये हुए हैं।बता दें कि बलिया में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। परीक्षा को सुचिता और शांति ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने पूरी तरह से कमर कस लिया है।

Post a Comment

0 Comments