https://www.purvanchalrajya.com/

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से शराब संग तस्कर गिरफ्तार

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा किये जाने के बाद ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है। वहीं रेलगाड़ियों से हो रही शराब तस्करी का मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ गया है। बताया जाता है कि बुधवार को बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से 10 बोतल शराब के साथ आरपीएफ व सीआईबी गोरखपुर की टीम ने एक तस्कर को पकड़ लिया। आरपीएफ सूत्रों की मानें तो आरपीएफ बलिया व सीआईबी गोरखपुर की टीम संयुक्त रुप से चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्टेशन पर मौजूद सारण (बिहार) जनपद के छपरा नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज निवासी सूरज कुमार पुत्र अनिल प्रसाद को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से अलग-अलग ब्रांड की 10 बोतल शराब बरामद हुई। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार बरामद दारु की कीमत करीब 86 सौ 80 रुपये है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शराब व तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0 Comments