पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महतवार चट्टी पर शनिवार की रात में चोरों ने दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गया है। इसकी जानकारी रविवार को सुबह में दुकानदारों को हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि महतवार चट्टी पर क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी मंजीत कुमार की मेडिकल स्टोर और कैलीपाली निवासी सुशील कुमार की जनसेवा केंद्र व डीजे साउंड की दुकान है। दोनों दुकानदार अपनी दुकानें देर शाम को बंद करके घर चले गए। इस बीच रात में चोरों ने जनसेवा केंद्र व डीजे साउंड की दुकान से आठ अदद डीजे मशीन, चार लैपटॉप, साउंड मिक्सर मशीन, इंवर्टर, बैटरी, आधा दर्जन यूनिट आदि सामान तथा मेडिकल स्टोर की दुकान से करीब बारह हजार रूपए नकदी समेत इंवर्टर, बैटरी व दवाएं समेट ले गए। चोरी की जानकारी दोनों दुकानदारों को रविवार को सुबह में दुकान खोलने पहुंचने पर हुई तो उनके होश उड़ गए। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। सुबह में कुछ दूरी पर खेत में दो लैपटॉप फेंका मिला।
0 Comments