पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा
पुरनपुर
प्रदेश में चाहे सरकार बदल गई हो लेकिन मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हो रही है। सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस नीति का ढोंग पीट रही हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत पर तस्वीर साफ तौर से देखी जा सकती है, कि कैसे कथनी करनी में अंतर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में लाखों मजदूर काम कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनके जीवन यापन में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन अब यह योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गई है। मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर जनपद पीलीभीत के ब्लॉक पूरनपुर से कई घोटालों की खबरें आती रहती हैं।
*सवाल, नगर के निवासियों का कैसे बना जॉब कार्ड*
ब्लॉक पूरनपुर में भ्रष्टाचार इतनी चरम सीमा पर है कि जिम्मेवारो ने नगर के निवासियों का ही जॉब कार्ड बना डाला, आपको बता दें कि पूरनपुर ब्लाक में कई ऐसे मनरेगा मजदूर भी आपको देखने को मिलेंगे जिनके घर पर ऐशो आराम के सारे साधन मिलेंगे, जिसमें एसी से लेकर ब्रांडेड कार। साथ ही सोचने की बात यह है कि उनके खाते में अब से नहीं काफी समय पूर्व से मनरेगा का पेमेंट लग रहा है। आपको बतादे की जो पात्र नहीं है उनको भी मनरेगा का पात्र बनाने का खेल बड़े पैमाने पर ब्लॉक पूरनपुर में देखने को मिल जाएगा। और यह खेल ब्लॉक पूरनपुर की काफी ग्राम पंचायतो में धड़ल्ले से चल रहा है। और आपात्र जमकर गरीबों का माल हड़प कर रहे हैं, और जिम्मेवारों की उदासीनता के चलते इनको किसी का कोई डर नहीं है, और यह निडर होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इस ओर पूरनपुर के सम्बन्धित अधिकारियों को ध्यान देकर इस गोरख धंधे पर रोक लगानी चाहिए।
0 Comments