https://www.purvanchalrajya.com/

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) सर्वे के तहत खुली बैठक संपन्न

 


हरहुआ। क्षेत्र पंचायत सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में केंद्र व प्रदेश सरकार के फरमान पर गुरुवार को ग्राम सचिवालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व 2024 के तहत खुली बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम पंचायत के पेंडुका, जगापट्टी भूईली व परसीपुर के लाभार्थियों ने भाग लिया। 

खुली बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने जन समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए उसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण किये जाने का आश्वासन देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

बैठक में ग्राम विकास अधिकारी श्यामनारायण ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, भारत योजना, उज्जवला योजना, कृषि बीमा योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। खुली बैठक में महिलाओं ने उत्साह से बैठक में सहभागिता किया।

बैठक में नरेंद्र सिंह, सहायक राजेश पाल, कमलेश कुमार, अमित कुमार सरोज, गजेंद्र प्रसाद, उर्मिला देवी, ममता देवी, निशा सरोज,मनी देवी, पुष्पा देवी, रेखा, मनाऊ देवी,सावित्री, लक्ष्मी, चमेला, साधना, अनीता देवी, सुनीता, माया देवी, पूजा देवी, रीमा देवी, अर्चना सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन बृजेश सरोज ने किया। 

Post a Comment

0 Comments