पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ गोरखपुर सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर, महानगर के होटल प्रगति इन गैस गोदाम गली विजय चौक पर नुसरत अतीक गोरखपुरी की दो काव्य संकलन 'जुगनू एक सितारा एवं यादों की रेजगारी ' का विमोचन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अजीज अहमद, मुख्य वक्ता अनिल कुमार राय पूर्व विभाग अध्यक्ष हिंदी डिपार्मेंट गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, संचालन कलीम कैसर अंतर्राष्ट्रीय शायर संयोजक दीदार बस्तवी ने किया। सम्मानित अतिथिगण में चौधरी कैफुलवरा अंसारी पूर्व अध्यक्ष उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र,डॉ.अखिलेश मिश्र, डॉ. फारूक जायसी, काजी अब्दुर्हमान रहे। यह प्रोग्राम अदबी चौपाल साहित्यिक संस्था गोरखपुर के द्वारा किया गया। संयोजन समिति में अरशद अहमद आज़मी, डॉक्टर अमननाथ जायसवाल, फारुख जमाल, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ.मुस्तफा खान, अरशद राही सहित बड़ी संख्या लोगो ने शिरकत की ।
0 Comments