https://www.purvanchalrajya.com/

तेज़ रफ़्तार कार के पानी भरे गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, मित्र भी मरणासन्न


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ

तेज़ रफ़्तार कार के अचानक पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयीं तथा उसका मित्र घायल हो गया। आपको बता दें कि घटना सदर थाना में बनकसिया मोड पर मंगलवार अपरान्ह 3 बजे घटी। मृतक युवक का नाम दिनेश कन्नौजिया है। उसके पिता मायाराम प्रशासनिक अधिकारी है और ज़िला मुख्यालय के पिठनी मुहल्ले में निवास करते है। इस घटना से मुहल्ले में शोक छा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय दिनेश कन्नौजिया पुत्र मायाराम कनोजिया अपने एक मित्र संजय कुमार मिश्र के साथ मुख्यालय से 8 किमी दूर सोहांस बाजार गया हुआ था, वापसी में वे दोनों ग्राम बनकसिया के पास पहुंचे थे कि गांव के पास मोड़ पर उनकी कार अनियन्त्रित होकर बगल की पानी भरे गड्ढे में गिर कर पलट गयीं। बरसात का मौसम होने के कारण गड्ढा पानी से लबालब भारी हुई थी। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक जब तक दिनेश को कार से निकालते, उसका दम घुट चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि उसके घायल मित्र संजय को ग्रामीणों ने तत्काल पानी में डूबी गाड़ी से निकाला गया। वह भी चोट लगने व दम घुटने से मरणासन्न था। उसे फौरन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी हालत गम्भीर देख कर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। संजय मुख्यालय के मधुकरपुर का निवासी है। आपको बता दें कि मृतक डुमरियागंज तहसील के दिवलीडीहा गांव का निवासी था। उसके पिता मायाराम कन्नौजिया वर्तमान में कुशीनगर ज़िले में प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनका परिवार वर्तमान में जिला मुख्यालय पर रह रहा था। समाचार लिखे जाने तक मुकामी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना से उसकी पत्नी की हालत काफी दर्दनाक है।

Post a Comment

0 Comments