https://www.purvanchalrajya.com/

विद्युत पोल पर गिरा आकाशीय बिजली, ट्रांसफार्मर जला

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी 

श्याम सुंदर पटेल 


सेवापुरी।रविवार के रात 10 बजे कड़क के साथ अचानक गिरी आकाशीय बिजली से दौलतियां गांव के पास लगा 25 केविए का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद कर कनेक्शन काट कर पुनः आपूर्ति शुरू की।

बताया जाता है की बरकी विद्युत उपकेंद्र के दौलतियां नहवानीपुर फीडर के दौलतियां गांव में लगे 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर पर रविवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काटकर पुनः आपूर्ति शुरू किया। ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है। वही पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण ऑनलाइन शिकायत कर दिए है।

Post a Comment

0 Comments