पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर। बीजेपी शासित राज्यों में अपराधियों के घर पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई पर ऑल इण्डिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलीमीन एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश अंसारी ने कहा कि बीजेपी की बुल्डोजर कार्रवाई सरासर ग़लत व अन्यायपूर्ण है। अगर कोई व्यक्ति किसी अपराध का दोषी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। उन्होंने कहा है कि किसी घटना के दोषी के परिवार को सजा देना, उसके सर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना अदालत की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के घर को ढहा देना यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है। कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वालो में फर्क होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘सरकारें किसी के साथ अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकती हैं। कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन करना समाज में शासन की शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है और न ही देश का भला कर सकता है। अंसारी ने कहा कि बुलडोजर जैसी कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है, यह कार्रवाई बंद होना चाहिए।
0 Comments