राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। कोलकाता के महिला चिकित्सक का बलात्कार व हत्या के प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर मुखर हुए आईएमए के चिकित्सकों ने अपनी ओपीडी सेवाएं बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया। बलिया में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कराकर, चौक शहीद पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष चिकित्सक धरने पर बैठ गए। धरना सभा को इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन, यूपी एमएसआरए तथा पीएमएस के चिकित्सकों ने पुरजोर समर्थन दिया। वक्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही है। ऐसे में पीड़ित महिला चिकित्सक के परिजनों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस प्रकरण को तीव्र गति से जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। डा. एके गुप्ता ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ जिस तरह से घृणित कृत्य एवं उसकी हत्या की गई है वह बहुत ही निंदनीय है।आईएमए की मांग है कि जो हमारे हास्पीटल है उन्हें सेफ जोन घोषित किया जाय। कहा कि जो हमारे जूनियर डाक्टर्स जो बिना खाये, बिना रेस्ट किये 36 घंटे 72 घंटे ड्यूटी करते हैं। उनके लिए प्रापर ड्यूटी आवर्स निश्चित किया जाय। और उनके लिए ऐसी जगह जहां वो रेस्ट कर सकें। अगर रेस्ट करने की प्रापर जगह होती तो वो लड़की (जूनियर डाक्टर) इतनी दूर नहीं जाती। और इस तरह का जघन्य अपराध उसके साथ नहीं होता। कहा कि हमारी मांग है कि डाक्टर के लिए ड्यूटी आवर्स निश्चित किए जांय और उनके लिए प्रापर रेस्ट रूम की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार केजरीवाल ने धरना सभा में उपस्थित समस्त चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। धरना सभा में डा. बी के गुप्ता, डा अजीत सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डा अशोक कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डा रचना सिंह, डॉक्टर अमिता रानी, डा विनोद कुमार सिंह, डॉ. अनिल सोनी, डॉ. मुश्ताक आलम, डॉ. आफ़ताब आलम, डॉक्टर रविषेक सिंह, डा कृष्णा सिंह, डा सत्य प्रकाश कुशवाहा, डॉ. मल्लिका चौधरी डॉक्टर आकाश सिंह, डॉक्टर सौरभ राय, डॉ रितेश सोनी, डॉ. उज्जवल प्रकाश, डा केडी सिंह, डॉक्टर पीपी झा, डॉक्टर रोहित गिरी, डॉ. अजीत, शर्मा डॉक्टर अविनाश गुप्ता, डा अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।
0 Comments