https://www.purvanchalrajya.com/

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की:–ग्रामीण क्षेत्रों रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम


रोहनिया/– ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। घर-घर लड्डू गोपाल की मनमोहक झांकियां सजाई गईं। भजन-कीर्तन और पूजन में श्रद्धालु डूबे रहे। छोटे बच्चों को बाल श्रीकृष्ण के रूपों में सजाकर आराधना कीरात में जन्मोत्सव का उल्लास चरम पर था। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की... के उद्घोष से वातावरण गूंजता रहा। जन्माष्टमी की तैयारी में लोग कई दिनों से जुटे हुए थे। जैसे-जैसे शाम हो रही थी, जन्मोत्सव का उल्लास बढ़ता जा रहा था।नगर के गंगापुर स्थित बांके बिहारी मंदिर में सुबह ही प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहां पूरे दिन भजन-कीर्तन चलता। रात करीब 12 बजे विधि विधान से भक्तों ने श्रीकृष्ण का जन्म कराते हुए आरती उतारी और बधाइयां गाई।देर रात तक लोग दर्शन-पूजन करने में जुटे रहे। सिरदेव बाबा मंदिर, महादेव मंदिर,गायत्री माता मंदिर में भी झांकी सजाई गई। रोहनिया,राजातालाब थाना परिसर में जन्मोत्सव मनाया गया।



Post a Comment

0 Comments