https://www.purvanchalrajya.com/

चैयरमैन ने विद्यालय में किया निरीक्षण, प्रधानाचार्य को दिया आवश्यक निर्देश



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली 

चहनियां, चंदौली

प0 रामाधार जे तिवारी ग्रुप ऑफ कालेजेज के संस्थापक प्रबन्धक ललन आर तिवारी ने महुअर स्थित आईटीआई,बीएड,कान्वेंट बिद्यालय आदि का निरीक्षण किया । मुंबई की तर्ज पर शिक्षणोत्तर कार्य करने का निर्देश प्रबन्धक आनन्द तिवारी को दिया । 

           मुंबई से आने के बाद संस्थापक प्रबंधक लल्लन आर तिवारी ने कहा कि सर्वप्रथम संस्था का निरीक्षण किया । राहुल इंटरनेशनल कान्वेंट बिद्यालय के बच्चो से पूछताछ किया । कहा कि यहां भी शिक्षणोत्तर कार्य मुंबई की तर्ज पर होना चाहिए । गांव स्तर पर जिस तरह से यहां मुंबई कालेज की तरह बिल्डिंग बनाया गया है केवल यही उद्देश्य है कि यहां भी पढ़ाई मुंबई की तरह हो । जो बच्चे थोड़ा कमजोर है उनका फीस माफ किया जायेगा । उन्होंने प्रबन्धक आनन्द तिवारी को निर्देश दिया कि शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए ।


           इस दौरान निदेशक शशिभूषण तिवारी,आईटीआई कालेज प्रिंसिपल बिनोद कुमार चौधरी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीसी पाण्डेय ,राहुल इंटरनेशनल प्रिंसिपल बृजेश सिंह,नदीश तिवारी,प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments