कोलकाता की घटना पर विरोध प्रदर्शन कराया दर्ज
डॉक्टर ने बन्द की ओपीडी, आपात सेवा रही चालू मरीजो को हुई दिक्कत* पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,जौनपुर चंदन जायसवाल शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर शनिवार को डॉक्टर, नर्स और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के नारों से गूंज उठा । कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी के खिलाफ एक रैली निकाली गई और दोषियों को सजा ए मौत देने की मांग की गई । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले निकली रैली में बड़ी संख्या में डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी और पैरा मेडिकल छात्र शामिल हुई । यह रैली पूरे नगर में एसडीएम को ज्ञापन देकर मृत डॉक्टर को जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की गई ।
शनिवार को श्री रामलीला भवन चौराहे से दोपहर 1 बजे के करीब सैकड़ों लोगों का हुजूम नारे लगाते हुए आगे बढ़ा । आईएमए के इस जुलूस में शामिल लोग कोलकाता रेप विक्टिम को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे । रैली में शामिल आरके पैरा मेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर दरिंदों की शिकार हुई डॉक्टर को इंसाफ देने की मांग की गई थी । "वी वांट जस्टिस" और "दोषियों को फांसी दो" के नारे लगाते चल रहे छात्र छात्राओं का आक्रोश साफ झलक रहा था । श्रीरामलीला भवन से निकला जुलूस कोतवाली चौराहा मेनरोड जेसीज चौक रोडवेज होते हुए तहसील प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुआ ।
तहसील में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को आईएमए की तरफ से अध्यक्ष डॉ एसएल गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और उसकी हत्या की भर्त्सना की गई । डॉक्टरों ने दोषियों को चिन्हित कर सजा ए मौत देने और पीड़ित को इंसाफ देने की मांग की । आई एम ए के अध्यक्ष डॉ एस एल गुप्ता ने कहा कि मेडिकल छात्रा के साथ हुई गटना से पूरा देश मर्माहत है सरकार सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति ना होl डॉ देवी प्रसाद चौरसिया पुष्पग ने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज जैसे स्थानों पर मेडिकल की छात्र सुरक्षित नहीं है ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे होगी lउन्होंने सरकार से मांग की की इस मामले में कड़ी से कड़ी कदम उठाएl ताकि डॉक्टर अपनी सुरक्षा निश्चित होकर अपनी सवाई दे सके और महिला सुरक्षा कानून में संशोधन कर उसे कठोर कर बनाया जाए
रैली में डॉ सुधाकर मिश्रा,डॉ दुर्गेश चंद तिवारी, डॉ ज्ञानचंद चित्रवांशी, डॉ जावेद अहमद, डॉ जेपी दुबे, डॉ अभिषेक रावत, डॉ रुचि मिश्रा, डॉ मौलिश्री चित्रवंशी, डॉ डीके गुप्ता, डॉ नैयरे आजम, डॉ फारुक अरशद, डॉ आरके वर्मा, डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी ,डॉक्टर सेहला शेख, डॉ पीके मौर्य आस्था सेवा सदन, डॉ रमेश ,डॉक्टर आरसी यादव, डॉ गुलाब जीवन धारा हॉस्पिटल, डॉक्टर महफूज, डॉक्टर अबू फैसल ,डॉ उजैर अहमद ,डॉक्टर मो सालेह, डॉ प्रेम प्रकाश ,डॉ जयराम मौर्य ,डॉ राघवेंद्र मा हॉस्पिटल ,डॉ बलवंत सिंह आशादीप हॉस्पिटल, डॉ कि सी यस भारती ,जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,पत्रकार पंकज जायसवाल ,दीपक सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
0 Comments