एपजा के चीफ कोऑर्डिनेटर ने संगठन का विस्तार करते हुए रमेश दद्दा को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बनाया प्रभारी
एपजा की नीतियों से प्रभावित होकर भारी संख्या में पत्रकारों ने दूसरे संगठनों को छोड़कर एपजा की संगठन की सदस्यता ग्रहण कर पत्रकारों के स्वाभिमान सम्मान और सुरक्षा के लिए हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत
ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन की एक संगठनात्मक बैठक पीलीभीत मण्डी गेस्ट हाउस में चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार व एपजा के मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सेना ने किया, इस बैठक में भारी संख्या में दूसरे संगठनों को छोड़कर आए पत्रकारों ने एपजा की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर एपजा संगठन की सदस्यता ग्रहण की, इस मौके पर चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने संगठन का विस्तार करते हुए रमेश चन्द्र दद्दा को एपजा संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी इस समय पत्रकारों के मान सम्मान सुरक्षा व अधिकारों को दिलाने तथा संगठन को और अधिक गतिशील व प्रभावी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा कर संगठन का विस्तार करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पीलीभीत मण्डी समिति के गेस्ट हाउस में कुछ चुनिंदा पत्रकारों की बैठक कर संघर्ष की रणनीति व संगठन को और अधिक गतिशील और प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में अन्य संगठनों को छोड़कर आए पत्रकारों ने ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन में भरोसा जताते हुए एपजा संगठन की सदस्यता ग्रहण की तथा किसी भी परिस्थिति में पत्रकारों के स्वाभिमान सुरक्षा व अधिकारों की लड़ाई में हर तरह से संघर्ष के लिए तैयार रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने रमेश चन्द्र दद्दा को उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया। जिससे उपस्थित सभी पत्रकारों में खुशी का माहौल तथा जोश देखने को मिला तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर संगठन को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने के लिए एक दूसरे के सहयोग से बृहद सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। बैठक के उपरांत सावन के इस पवित्र महीने के आखिरी सोमवार के अवसर पर अनुराग सारथी के साथ सभी पत्रकारों ने मण्डी समिति पीलीभीत में उपस्थित कांवड़ियों को जलपान फल फ्रूटी आदि का वितरण किया। इस मौके पर ऐपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा, मोहम्मद अहमद पूर्व सैनिक, आकाश पाठक, राहुल शर्मा, मुकेश गुप्ता, जयपाल वर्मा, अवधेश गुप्ता, संदीप सिंह चौहान, अनुज सक्सेना हरिओम बाजपेई, सूर्य प्रकाश, राजेश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
0 Comments