https://www.purvanchalrajya.com/

बढ़नी में बनेगा फोरलेन बाईपास एवं रेलवे ओवरब्रिज़- सांसद जगदंबिका पाल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ

 सांसद जगदाबिका पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद की समस्याओं से रूबरू कराते हुए अपनी मांगों को रखा जिसमें मांगों को मुख्यमंत्री ने देखते हुए दो माह के अंदर शुरू करवाने का आश्वासन दिया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बढ़नी क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए बढ़नी में फोरलेन बाईपास एवं रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की बात की गई थी साथ ही छगड़ियावा इटवा विधानसभा में नया पुल निर्माण भी होगा, इसी तरह भड़रिया बढ़नी चाफ़ा मार्ग का चौड़ीकरण होगा जिसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर है साथ ही बिस्कोहर से नाउडीह सिंगारजोत मार्ग जिसकी लंबाई 11.5 किलोमीटर है उसे भी जल्दी बनवा दिया जाएगा मुख्यमंत्री के सामने जनपद की समस्याओं को रखते हुए अपनी बात रखी थी जिसको अमल में लेते हुए मुख्यमंत्री ने दो माह के अंदर इन सभी कार्यों को शुरू करवाने का आश्वासन दिया है आपको बता दे की सांसद

जगदंबिका पाल लगातार राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के  मंत्रियों से मिलकर जनपद सिद्धार्थनगर के जनता के लिए विशेष सुविधाओं की मांग करते रहते हैं दैनिक बुद्ध का संदेश संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर की जनता उनका परिवार है उनकी समस्या हमारी समस्या है जनपद के किसी भी नागरिकों को कोई परेशानी होती है तो उसका दुख मुझे होता है आने वाले समय में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जो भी योजनाएं होंगी वह सबसे पहले जनपद को मिलेंगी हमारे नागरिकों को मिलेंगी इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बाढ़ में किसानों के डूबे हुए फसल को मुआवजा दिलाने के लिए सांसद जगदंबिका पाल ने राज्य सरकार से बात किया था जिस पर जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अधिकारी को सर्वे कर कर जल्द ही मुआवजा देने का निर्देश भी राज्य सरकार द्वारा मिल चुका है

Post a Comment

0 Comments