पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने पत्र जारी कर अंतर राज्यीय और अंतर जनपदीय सीमा पर हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार को रोकने हेतु फ्लैक्स बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। डीआईजी आजमगढ़ का यह पत्र जिले के नरही थाने में बीते दिनों गैर प्रांत से आने वाले वाहनों से की जा रही अवैध वसूली का खुलासा होने के बाद बड़े एक्शन के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्र के माध्यम से वसूली पर रोक लगाने हेतु आमजन को जागरूकता पर जोर दिया गया है। फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से किसी पुलिसकर्मी या प्राइवेट व्यक्ति द्वारा वाहन या तस्करों से की जाने वाली वसूली के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की भी अपेक्षा की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पत्र के माध्यम से वाहन चालकों से किसी को भी पैसा न देने की अपील की है। साथ ही पैसे के लिए जोर जबरदस्ती करने वालों की शिकायत फ्लैक्स बोर्ड पर अंकित अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर देने की बात भी कही गई है। यही नहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी थानों पर इस प्रकार का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। खास कर फरियादियों के बैठने के स्थान, मुंशी के बैठने के स्थान और सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की अपेक्षा की गई है।जिसमें किसी भी प्रकार की जांच, पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन सहित किसी निर्माण कार्य को रूकवाने या सिविल संबंधी मामलों में हस्तक्षेप करने के एवज में पैसे की मांग करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत करने की अपील की गई है। डीआईजी ने उक्त फ्लैक्स बोर्ड को वसूली के दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर तत्काल लगाने का निर्देश भी दिया है।
0 Comments