दलालों के सम्बन्ध में सूचना देने पर 25 हजार इनाम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत बलिया पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही पुलिस ने 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को दलालों के प्रति सावधान किया है।पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अभ्यर्थियों को सचेत किया है कि बहुत से दलाल टाइप के लोग आपको यह झांसा दे सकते हैं कि इतने रूपये दे दो, तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे। दलाल टाइप के लोग यह भी झांसा दे सकते हैं कि पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है।
इतने रूपये दे दो तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जायेगा। ऐसे फ्राडों तथा दलालों के झांसे में न आयें। ये आपको धोखा देंगे। ऐसे फ्राडों और दलालों के बारे में तुरन्त पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सूचना सही होने पर सूचना देने वालों को 25 हजार रूपये इनाम दिया जायेगा। किसी भी प्रकार की सूचना 9454403017,9454403018 या 9454400655 पर काल करके या वाट्सएप के माध्यम से दे सकते हैं।
0 Comments