पैगम्बर -ए- इस्लाम पर किये गये टीप्पणी से एआईएमआईएम के लोग आहत हैं : अहमदुल्लाह
अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है : मोहम्मद कैश अंसारी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र
गोरखपुर। ऑल इण्डिया मजलिस-ए- पैगम्बर -ए- इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अहमद के निर्देश पर इस्लाम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले बाबा रामगिरी उर्फ सुरेश रामकृष्ण राणे की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई के साथ ही देश में चलाये जा रहे बुल्डोजर चलन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, इस्लामिक विद्वान मुफ्ती सलमान अजहरी की रिहाई, वक्फ बोर्ड एक्ट में किये जा रहे संसोधन पर रोक लगाने एवं कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य और हत्या करने वालों के सजा की मांग को लेकर ऑल इण्डिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अहमदुल्लाह एवं महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने के बाद एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अहमदुल्लाह ने कहा कि रामगिरी उर्फ सुरेश रामकृष्ण राणे द्बारा पैगम्बर -ए- इस्लाम पर किये गये टीप्पणी से एआईएमआईएम के लोग जहां आहत हैं, वहीं मुस्लिम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा किपैगम्बर-ए-इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाले रामगिरी उर्फ सुरेश रामकृष्ण राणे की गिरफ्तारी की जाये। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश अंसारी ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करने वाला बाबा रामगिरी उर्फ सुरेश रामकृष्ण राणे ने अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देशभर में शांति कायम रखने तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रकरण में तुरंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर मुख्य रूप से हसन कमाल, शहबाज, मोहम्मद लारैब, पप्पू , मोहम्मद सैफ, मोहम्मद शमीम खान, मोहम्मद आजम, मनव्वर अहमद, नजीर अहमद सिद्दीकी, शकील अहमद, सोहराब अंसारी, रियाज खान, शमशेर खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अली, मोहम्मद सलीम, इकबाल अहमद, सानू एवं गुलाम जिलानी अशरफी आदि लोग शामिल थे।
0 Comments