पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प एच ई डब्लू के अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता आभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का आयोजन कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक, नगर क्षेत्र- बलिया पर आयोजित किया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, दहेज़ प्रतिपेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता, कार्य प्रणाली मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता के बारे में अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित ट्रोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।इस अवसर पर एआरपी प्रधानाचार्य, बैजन्तीमाला, हर्षवर्धन, सविता ठाकुर तथा अध्यापक और छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
0 Comments