https://www.purvanchalrajya.com/

बड़गांव में चेहल्लुम का जुलूस हजारों ज़ायरीनों ने नम आंखों से दफन किया ताजिया

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,जौनपुर

 चंदन जायसवाल

शाहगंज, जौनपुर। 

क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे स्व: सैयद इम्तियाज हुसैन आब्दी के अज़ाखाने से ऐतिहासिक चेहलुम मजलिस का आगाज हुआ जिसको खिताब फरमा रहे थे। मौलाना सैयद नदीम रज़ा ज़ैदी। जिसके बाद जुलूस-ए अज़ा का आरंभ किया गया। जुलूस का नेतृत्व सैयद अबूजर आब्दी द्वारा किया गया। जुलूस के दौरान गांव की सभी अंजुमनों मकसूस अंदाज में नौहाख्वानी व सीना ज़नी पेश करते हुए जुलूस को सकुशल अपने गंतव्य पर जाकर ताजिए को सुपुर्द-ख़ाक किया गया। जिसमें बड़ागांव पूर्व प्रधान मोहम्मद अजहर, दुलारे हसन, समीम हैदर, हसन मेहंदी, शाहिद इदरीसी, यूथ क्लब बड़ागांव के संस्थापक अध्यक्ष रईस अहमद, ज़ाकिर हुसैन, अमान हैदर, मोहम्मद वारिस, हाशमी समीम हैदर बारादरी, बबलू खान इलेक्ट्रीशियन,समेत हजारों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments