पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। आगरा मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा को सतर्कता अधिष्ठान आगरा की टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने को प्रायोजित बताते हुए मनीष कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिवम पांडे उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य पं दीन दयाल रा मा इ का सिधौली ने प्रमुख सचिव स्वतन्त्र एव न्यायिक कराने की मांग करते हुए पत्रक अपर जिलाधिकारी को दिया। पत्रक में कहा गया है कि सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा सेक्टर सतर्कता अधि (विजलेस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा आर पी शर्मा के विरूद्ध की गयी कार्रवाई प्रायोजित है। अजय पाल सिंह, सेवा समाप्त सहायक अध्यापक, देवेन्द्र कुमार वर्मा, आशुलिपिक, कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा श्रवण कुमार परिचारक, कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा सहित अन्य नियुक्ति माफिया सहायकों और सतर्कता अधिष्ठान आगरा की मिली भगत की उनके काल रिकार्ड और सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर और आगरा मण्डल के विजलेस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए स्वतंत्र और समयबद्ध न्यायिक जाँच कराने की मांग की गई है।
0 Comments