पूर्वांचल राज्य सर्वेश कुमार यश
महिलाओं ने कहा बेटियों को तितली नहीं मधुमक्खी की तरह डंक मारना होगा
हरहुआ /वाराणसी- कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉ के साथ रेप और हत्त्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।इसी क्रम मे रविवार को सिगरा स्थित शहीद उद्यान मे महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय के नेतृत्व में सैकडो महिलाओ ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओ ने डॉ बेटी के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्त्या के विरोध मे मानव श्रृखंला बनाई और दोषी आरोपियों को सजा देने की मांग की। वहीं डॉ सीमा सिंह ने इस जघन्य अपराध मे संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। महिलाओ ने कैंडल हाथ मे लेकर डॉ बेटी को न्याय मिले हत्त्या के आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉ राजलक्ष्मी राय ने कहा कि बेटियों को अपनी अस्मिता की रक्षा स्वयं करनी होगी। कलम चलाने के साथ ही साथ तलवार चलना भी सिखनी होगी। डॉ पूनम सिंह ने कहा है कि सरकार को कठोर से कठोर कार्यवाही करनी होगी ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।इस मौके पर डॉ सीमा सिंह,बबिता राय, ज्योति सिंह, सुमन सिंह, पूजा सिंह,किरण सिंह, सोनिया राय,वर्तिका, पूनम सिंह,अनिता राय,वंदना पायल, विजेता साक्षी सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments