राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत बिंगही ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय स्वयंवर छपरा पर बुधवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखा। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है की मैं शिक्षा विभाग से हूं जो सम्मान इस विभाग से मिलता है वो किसी और विभाग में मिलना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है। इस विभाग में ऐसे कितने शिक्षक है जो अपने वेतन से गरीब छात्रों का सहयोग करते है। शिक्षा के लिए जरूरी नहीं है की स्कूल में टाइल्स लगा हो, अत्याधुनिक हो, लैपटॉप हो कुर्सी मेज हो जरूरत है तो शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी से गुरु होने का अपने शिष्यों के साथ निर्वहन करने का। शिक्षक चाहे कितना भी विद्वान हो कितना बढ़िया पढ़ाता हो यदि छात्र को कोई ज्ञान नहीं हुआ तो ये सब कुछ बेकार है। इंजीनियर, लेखपाल और भी लोगों की गलती होगी तो उसमे सुधार हो जायेगा लेकिन यदि शिक्षक गलती करेगा तो समाज को वो इंसान नहीं राक्षस देगा। इसलिए जरूरत है एक शिक्षक टीचर न बनते हुए गुरु बनने का प्रयास करे। यदि छात्र संस्कार विहीन होते हुए आईएएस या उच्चाधिकारी बनता है तो वो इंसान नहीं बनके रोबोट बन जायेगा जिससे निश्चित रूप से उनके परिजनों को वृद्धा आश्रम की तरफ रुख करेगा। वो इसलिए मैं एक बार उक्त बातें दोहरा रहा हूं कि आज के परिवेश में जहां शिक्षा आधुनिकता का रूप ले लिया वही नई पद्धति ने बच्चों से संस्कार छीन लिया है।
। उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार
स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश मिश्र, सुरेश तिवारी, मिराज अली, विपिन तिवारी, राम कृष्ण तिवारी, आनंद सिंह, रवि शंकर तिवारी, अजय सिंह, अजय मिश्र, उमेश कुंवर, जनार्दन तिवारी, संतोष पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशि कांत ओझा, मंत्री संतोष कुमार सिंह, प्रभात उपाध्याय, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी, शैलेश तिवारी, अनुज सिंह, दीपक उपाध्याय, अजय गुप्त, लक्ष्मी नारायण यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंगही ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी तथा संचालन बृज किशोर पाठक ने किया।
0 Comments