https://www.purvanchalrajya.com/

ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड से आये दिन होता है लोकल फाल्ट


बड़ागांव अनेईं विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पश्चिमपुर गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है,जो ओवरलोड के कारण जल्द ही   जल जाता है,ट्रांसफार्मर पर आत्यधिल लोड होनर के कारण आये दिन लोकल फाल्ट से विधुत आपूर्ति बाधित रहती है ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन फ्यूज होने व जंफर उड़ने से हम लोग परेशान है हम सब चंदा इकट्टा कर विधुत कर्मियों को बुलाकर फ्यूज जुड़वाते है और अब हालत यह है कि हर हफ्ते फ्यूज उड़ जाता है ग्रामीणों ने बताया  कि क्षमता वृद्धि के लिए अनेईं पावर हाउस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है,और क्षेत्र के लाईनमैन भी पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि के लिए बोले हैं लेकिन लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। आये दिन विधुत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने आज अनेई मार्ग पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया । धरना देने वालों में विनय मिश्र, भुआल प्रजापति,राजू प्रजापति,दिनेश मिश्रा,दया प्रजापति,विद्या देवी,आरती,पुनम, मुकेश मिश्रा, हिन्दराज प्रजापति,रवि मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments