पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज। निचलौल कस्बे के मुख्य तिराहा के पास गारमेंट्स की दुकान में बीते 25 अगस्त को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने चोरी की रकम और कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
निचलौल कस्बे के मुख्य तिराहा के पास अजय कुमार गुप्ता की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। उसकी
दुकान में पीछे का दीवाल तोड़कर चोरों ने नगदी और कपड़ा चुरा लिया था। अजय ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की घटना ब्लॉक और बगल के दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक टिकुलहिया गांव के पास चोरी के सामान के साथ कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर एसओ देवेंद्र कुमार सिंह अपने साथ एसआई राधेश्याम यादव, हेड कांस्टेबल विवेक मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल राहुल सिंह, धर्मवीर चौहान और सत्येंद्र कुमार सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः मुकेश कसौधन निवासी कोर्ट मोहल्ला निचलौल और सौरभ कुमार पासवान निवासी कृष्णानगर निचलौल कस्बा बताया है। इनके पास से चोरी के पांच हजार रुपये और कपड़ा पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। एसओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में हुई चोरी में शामिल दो युवकों को रकम और कपड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसे विस्तार से हेडिंग के साथ अपडेट कीजिये
0 Comments