कपिलवस्तु व शोहरतगढ़़ के कई गांवों में महादलितों, दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों व शोषित समाज के लोगों के बीच चलाया अभियान।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
जिले के शोहरतगढ़ और कपिलवस्तु विधानसभा गांव के कई गांवों में महादलितों, दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों व शोषित समाज के लोगों के बीच रविवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान को समाजवादी पार्टी के अल्पसंखयक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव शौकत अली की अगुवाई में जागरूकता एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि
देश का संविधान गरीबों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और वंचित समाज का सुरक्षा कवच है और भाजपा की सरकार इसे कवच को खत्म करना चाहती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पासख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष अबुल कलाम आज़ाद, विजय लोधी, अबूबकर खान, शंकर सैनी, मो0 मोकीम, अंगद प्रसाद, अमीरुद्दीन खान, राहुल यादव सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
0 Comments