https://www.purvanchalrajya.com/

आप महाराजगंज ने डीएम के नाम से दो सूत्री मांग पत्र एसडीएम निचलौल को सौंपा


पूर्वांचल राज्य समाचार, महाराजगंज

उप संपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरोचीफ (अपराध) अनिल जायसवाल

महाराजगंज जनपद अंतर्गत निचलौल में 31अगस्त को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। 

इसी दौरान डीएम के नाम से दो सूत्री मांग पत्र एसडीएम निचलौल को दिया और मांग किया कि निचलौल तहसील चौराहा से कपिया, पिपराकाजी , डिगवा, औराटार ,नक्शा बक्सा तक को जाने वाली मुख्य मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिसकी तत्काल पक्की सड़क का निर्माण कराई जाए और निचलौल तहसील चौराहा से कापियां , पिपरा काजी, कोहडवाल, महेशपुर , कबेलवा, दूधराई तक को जाने वाली पक्की मुख्य मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, दोनों तरफ जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल पक्की सड़क बनाने का आदेश दिया जाए वर्तमान समय में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।

    क्षेत्र की जनता परेशान है, जन समस्याओं को देखते हुए  तत्काल समाधान किया जाय। 

   प्रदर्शन के दौरान रहमत अली, विनोद मौर्य, अमरनाथ, दशरथ, नारायण नंद चौधरी, इश्हाक, छोटेलाल, अंगद, निजामुद्दीन, आशिक, असगर, साबिर, रमजान, लालू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments