सर्राफा व्यापार मंडल के नेतृत्व में किया सुरक्षा की मांग
वाराणसी। सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुये ज्वेलरी शाप में हुए डकैती की घटना से सर्राफा कारोबारी बेहद दहशत में और आक्रोशित हैं। गुरुवार को सर्राफा व्यापार मंडल के नेतृत्व में सर्राफा कारोबारी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता किशन सेठ के नेतृत्व में दर्जनों सर्राफा कारोबारी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की गुहार लगाई। इसपर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया की व्यापारीयों की बैठक बुलाई जाएगी और हर सम्भव मदद किया जाएगा। किशन सेठ ने कहा कि सरकार सर्राफा कारोबारियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए उनके दुकानों के आसपास गस्त लगवाये। ताकि व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार कर सकें। इस दौरान दर्जनों सर्राफा कारोबारी मौजूद रहें।
0 Comments