https://www.purvanchalrajya.com/

दिव्यांग कलाकारों को पुरष्कृत करती सुधा मोदी व कनक हरि अग्रवाल


दिव्यांग कलाकारों ने लोक गीत से किया सबको मंत्रमुग्ध

पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर,नवभारत निर्माण ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कला कौशल को बढावा देने के क्रम में नो मी (मुझे जनों) एक्टिविटी दिन का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा लोक एवं पारंपरिक गीत की प्रस्तुति के बाद उनमें प्रमाण पत्र का वितरण एवं खाद्य सामग्रियों संघ सहभोज का भी कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात मानसिक रूप से मंदित बच्चों में विभिन्न खेल का आयोजन कराया गया ।उसमें उन बच्चों की देखरेख एवं खेल हेतु उनकी तैयारी कराने वाले प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  दिव्यांग जनों में नवीन कपड़ों का भी वितरण किया गया ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह,सुधा मोदी,कनक हरि अग्रवाल, नीतीश शुक्ला, मधु अग्रवाल, ऋषभ जायसवाल, राहुल प्रजापति के साथ नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम के आयोजन, इन विशेष बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है।विक्रमादित्य नारायण सिंह ने बताया कि आज का दिन बहुत खास था ,इन बच्चों के लिए। क्योंकि इन्होंने अपने हेतु नवीन वस्त्र की इच्छा जाहिर की थी।ऐसे बच्चों एवं समाज के ऐसे व्यक्ति तक के लोगों के बीच में ऐसे निरंतर सहभोज का कार्यक्रम और चीजों का वितरण होना बेहद जरूरी है ।आज के वस्त्र वितरण कार्यक्रम को मूल रूप से ऋषभ जायसवाल एवं राहुल प्रजापति के द्वारा अपने जन्मदिन पर किया गया था। जिसके हेतु बच्चों ने इन्हें ढेर सारी बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments