वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
वाराणसी: भारत के कंज़्यूमर टेक स्पेस में तेजी से बढ़ते हुए ब्रांड पोको ने आज भारत में पोको पैड 5जी की बिक्री शुरू कर दी है यह दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो गई है पोको इंडिया ने इस डिवाईस के साथ टेबलेट बाजार में प्रवेश कर लिया है इसके साथ ही एक नई उत्पाद श्रेणी में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ शानदान मूल्यों का दौर शुरू हो गया है
पोको पैड 5जी को आरामदायक पोर्टेबिलिटी और आकर्षक मनोरंजन के लिए बनाया गया है यह डिवाईस अपने 2.5के रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ के एडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन विज़्युअल अनुभव प्रदान करती है इसमें डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस है जो मनोरंजन उत्पादकता और क्रिएटिविटी का परफेक्ट संतुलन प्रदान करता है
स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 के साथ यह नैक्स्ट जनरेशन पैड 10000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ काम करती है इस डिवाईस में पोको स्मार्ट पेन पोको कीबोर्ड और एक बैक केस है साथ ही पोको पैड के साथ 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
0 Comments